Sambhal Masjid

संभल के जामा मस्जिद का जो सर्वे किया गया था, उसकी एक विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई है। उस रिपोर्ट में कई ऐसे प्रमाण दिए गए हैं जिनके दम पर दावा किया गया है कि किसी जमाने में यहां पर हरिहर मंदिर हुआ करता था। सीलबंद लिफाफे में जो सर्वे रिपोर्ट सौंपी गई है, उसमें कई बातें निकलकर आई हैं, सर्वे रिपोर्ट में हिंदू धर्म से जुड़े 50 से ज्यादा फूल के निशानों का जिक्र हुआ है। इसके अलावा दो बरगद के पेड़ भी मिले हैं, मस्जिद में कुआं होने की संभावना भी जता दी गई है। अब यह सारे प्रमाण क्योंकि हिंदू धर्म से जुड़े हुए हैं, इसी वजह से कहा गया है कि इस मस्जिद से पहले यहां एक मंदिर हुआ करता था। सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि पुराने ढांचे को बदला गया है। इसके अलावा नए कंस्ट्रक्शन के कुछ सबूत भी मिल गए हैं ।

By admin