यूपी का सभंल इलाका इस वक्त संवेदनशील बना हुआ है। मुस्लिमों का रमजान चल रहा है तो हिंदुओं की भी होली आने वाली है। किसी भी अप्रीय घटना से निपटने के लिए योगी की पुलिस भी सतर्क है। इसी भी संभल के सीओ अनुज चौधरी ने ऐसा बयान दिया है जो विपक्ष को पसंद नहीं आया और सीओ अनुज चौधरी पर कार्रवाई की मांग होने लगी है। दरअसल सीओ अनुज चौधरी पर होली और रमजान के दौरान संभल में शंति बनाए रखने की जिम्मेदारी है। इसी को लेकर संभल कोतवाली पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर अनुज चौधरी ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। शांति समिति की बैठक में सीओ ने दोनों समुदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया।