सैम अंकल ने एक बार फिर कांग्रेस को मुसिबत में डाल दिया है और दिल्ली में चुनाव हैं तो बीजेपी ने भी मुद्दे को लपक लिया और कांग्रेस पर हमलावर हो गई। दरअसल अवैध घुसपैठियों को लेकर सैम पित्रोदा ने बयान दिया है जिसको लेकर कांग्रेस मुसिबत में फंस गई है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहले ही बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियाओं को लेकर महौल गर्म है। इसी बीच कांग्रेस इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कांग्रेस को घेरने का मौका बीजेपी को दे दिया है। सैम पित्रोदा ने अवैध प्रवासियों को भारत में बसाने की वकालत की। उन्होंने कहा, अगर अवैध अप्रवासी यहां आना चाहते हैं, चाहे अवैध रूप से ही क्यों न हो, तो उन्हें आने दीजिए।