बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान को इस बार मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के Whatsapp नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में लिखा है कि, सलमान खान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं, वर्ली पुलिस स्टेशन पर मैसेज भेजने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, अब तक धमकी को लेकर फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और सलमान या उनकी फैमिली की तरफ से भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि, इस धमकी के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए है। इससे पहले भी सलमान को भी कई बार धमकी मिल चुकी है। एक्टर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की तरफ से कई बार धमकी मिल चुकी है।
आपको बता दें कि, सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस की रेकी तक की गई थी लेकिन टाइट सिक्योरिटी की वजह से हमला टल गया। लेकिन लगातार मिल रही धमकियों के बाद भी सलमान खान अपने काम को लेकर लगातार एक्टिव है। बीते दिनों फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली धमकियों पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था- ”भगवान, अल्लाह सब उनपर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों को लेकर चलना पड़ता है, बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।”