अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग का केस और गहराता जा रहा है, बुधवार को इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब इससे जुड़े एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली. आरोपी अनुज थापन ने अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग के लिए हथियार सप्लाई किए थे. सामने आया है कि अनुज ने क्राइम ब्रांच के लॉकअप बाथरूम में सुसाइड किया है.

घटना में आए अपडेट के मुताबिक, थापन ने क्राइम ब्रांच लॉकअप बाथरूम में आत्महत्या की है. उसने खुद को लॉकअप के बाथरूम की खिड़की से लटकाने के लिए कपड़े से बने कालीन (दरी) का इस्तेमाल किया. असल में लॉकअप से लेकर बाथरूम की एंट्री तक की जगह तो सीसीटीवी की निगरानी में है, लेकिन बाथरूम के अंदर जहां उसने फांसी लगाई वहां कोई सीसीटीवी नहीं है.  मुंबई क्राइम ब्रांच लॉकअप में अनुज थापन की आत्महत्या के मामले की जांच राज्य की CID ​​करेगी. ​टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची.

बता दें कि, हफ्तेभर पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था. इसमें 37 वर्षीय सोनू सुभाष चंद्र और 32 साल के अनुज थापन शामिल थे. जानकारी के मुताबिक, अनुज लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में था. वो ट्रक हेल्पर के तौर पर काम करता था. मुंबई की क्राइम ब्रांच ने सूरत की तापी नदी से एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए थे. ब्रांच का दावा है कि ये वही हथियार थे, जिसका इस्तेमाल 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के लिए किया गया.

पुलिस के मुताबिक इन हथियारों की सप्लाई अनुज और सुभाष ने की थी. अनुज और सुभाष ने ही फायरिंग करने वाले आरोपियों विक्की और सागर को दो देशी पिस्तौल और कारतूस मुहैया कराई थी. बता दें, थापन पर पहले से ही आर्म्स एक्ट और वसूली के कई मामले दर्ज हैं.

By admin