बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 48 घंटे बीतने के बावजूद मुंबई पुलिस के हाथ अब तक खाली है। पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं, मुंबई पुलिस का मानना है कि आरोपी ने घटना के तुरंत बाद आरोपी हमलावर ने बांद्रा स्टेशन से लोकल या एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी और वह या तो मुंबई में ही है या फिर मुंबई से बाहर निकल गया है।
बता दें कि, पुलिस रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज ले गई है और मुंबई पुलिस को संदिग्ध की एक नई तस्वीर मिली है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी बार-बार अपने कपड़े बदल रहा है, इससे लगता है कि वो किसी फिल्म और क्राइम वेब सीरीज से प्रभावित हुआ है। पुलिस को उसकी हरकते किसी पेशेवर अपराधी जैसी नहीं लग रही है।
मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की कुल 35 टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक कई रेलवे स्टेशनों और एक्सप्रेस ट्रेनों स्टॉपेज पर CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी किसी दूसरे स्टेट में तो नहीं निकल गया। बता दें कि, 12 जनवरी को वर्सोवा क्षेत्र में हुई एक चोरी के मामले में आरोपी शाहिद का CCTV फुटेज सामने आया है, भले ही सैफ अली खान पर हमले से जुड़े सीधे सबूत नहीं मिले हैं लेकिन पुलिस ने शाहिद को क्लीन चिट नहीं दी है।
बता दें कि, पुलिस अब वर्सोवा की सोसायटी और आसपास के इलाकों के CCTV की भी जांच कर रही है। खासतौर पर उन वीडियो पर ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें सैफ की बिल्डिंग के CCTV में दिखने वाले व्यक्ति की कद-काठी से मेल खाता हुआ कोई व्यक्ति दिख रहा हो।
वहीं, एक्टर पर हमले के तीन दिन बाद संदिग्ध हमलावर का एक और नया सीसीटीवा फुटेज सामने आया है। जिसमें आरोपी एक दुकान पर ईयरफोन खरीदते हुए दिखाई दे रहा है। उसने नीले रंग की शर्ट पहनी है और पीठ पर काले रंग का बैग लटका रखा है।