Site icon Channel 4 News India

सैफ अली खान को लगा तगड़ा झटका, इतने करोड़ की संपत्ति होगी जब्त !

सैफ अली खान

अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ जिससे वो अभी उबर भी नहीं पाए है लेकिन इस बीच उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई है। पटौदी परिवार की पुश्तैनी संपत्तियां जल्द ही केंद्र सरकार के नियंत्रण में आ सकती है। इनकी अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपये की बताई जा रही है और ये सभी प्रॉपर्टीज मध्यप्रदेश के भोपाल में है। वहीं, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट इन पर लगे स्थगन आदेश को हटा लिया है।

बता दें कि, सैफ अली खान मंगलवार को ही अस्पताल से घर लौटे है । इस बीच यह खबर सामने आई है। एमपी हाईकोर्ट ने इन पर लगा स्टे हटा दिया है जिसके बाद अब शत्रु संपत्ति अधिनियम,1968 के तहत इनका अधिग्रहण केंद्र सरकार द्वारा किया जा सकता है।

आपको जानकारी देते हुए बता दें कि, हाईकोर्ट ने साल 2015 में इस मामले में सुनवाई तब शुरू की थी जब मुंबई स्थित Enemy Property Custodian Office की तरफ से भोपाल के नवाब की जमीन को सरकारी संपत्ति घोषित कर दिया गया था जिसके बाद पटौदी फैमिली को नोटिस भी दिया गया था जिसके जवाब में सैफ ने इस नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी और संपत्ति पर स्टे लगा दिया।

वहीं, बीती 13 दिसंबर को एमपी हाईकोर्ट में जस्टिस विवेक अग्रवाल की बेंच ने सैफ की याचिका को खारिज किया और उन्हें अपील दायर करने के लिए 30 दिन का समय दिया था लेकिन सैफ या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया।

ये भी पढ़ें :

Delhi Election: केजरीवाल ने मिडिल क्लास के लिए की केंद्र सरकार से 7 डिमांड्स 

संविधान निर्माण में ब्राह्मणों का सबसे ज्यादा योगदान, हाई कोर्ट के जज ने कही ये बात

Exit mobile version