पुणे में बीजेपी सांसद ने बवाल खड़ा कर दिया है…दरअसल बीजेपी की राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहर में एक हरे रंग की दीवार को भगवा रंग से पेंट कर दिया…इसके बाद सियासी गलियारों में बवाल शुरू हो गया…और विपक्षी नेता उन पर हमलावर हो गए…बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने दीवार को रंगने के पीछे यह तर्क दिया है कि दीवार को जान-बूझ कर हरा कर दिया गया था जो एक साजिश का हिस्सा है…मेधा कुलकर्णी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी शेयर की…उन्होंने इस पोस्ट के साथ दीवार को रंगने की कुछ तस्वीरें भी शेयर की…उन्होंने पोस्ट में लिखा, हम भगवा धारी हैं. हम श्रीराम पुजारी हैं…उन्होंने पोस्ट में लिखा कल एक व्हाट्सएप मैसेज वायरल हुआ था ज्ञानप्रबोधिनी स्कूल के बगल वाली गली को हरे रंग से रंगा गया है और वहां माला, फूल और अगरबत्ती जलाई गई है। वो इसकी जांच करने गई थी। इसके बाद बीजेपी सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दीवार के हरे रंग को भगवा रंग में रंग दिया…