अक्सर आपने जूस और खाने में थूक मिलाकर बेचने के कई मामले सुने होंगे। ठीक वैसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भी सामने आया है। जिसमें एक रसोइये पर आरोप है कि उसने एक शादी समारोह में रोटियां बनाते समय आटे में थूक मिलाया। यह घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में 23 फरवरी को हुई थी, जब विनोद कुमार की बेटी की शादी के दौरान फरमान नामक रसोइया कैटरिंग सेवा प्रदान कर रहा था। फरमान को तंदूर पर रोटियां बनाते वक्त आटे की लोई पर थूकते हुए देखा गया, और इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।