भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। वहीं, टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा BGT के बाद रिटायरमेंट लेने वाले है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा अपने करियर का सबसे बड़ा फैसला लेने वाले है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 पारियों में केवल 31रन बनाए है। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के उच्च अधिकारी और चयनकर्ताओं ने रोहित से बात कर ली है।
बता दें कि, अभी तक उनकी रिटायरमेंट की तारीख सामने नहीं आई है लेकिन रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट के बाद अपने टेस्ट करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। वहीं, अगर भारत WTC के फाइनल में जगह बना लेता है तो रोहित कुछ और समय तक कप्तान के पद पर बने रह सकते है इसके लिए वह चयनकर्ताओं से बातचीत भी कर सकते है।
वहीं, रोहित ने मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद कहा था कि, इस हार से अवश्य ही आहत हुए हैं। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो उनके अनुसार नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ये हार मानसिक तौर पर झकझोर देने वाली है।