भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। वहीं, उन्होंने अपने आने वाले दिनों का क्या प्लान है उसके बारे में भी बातया है। रोहित ने सिडनी टेस्ट मैच में खुद को बैठाने का फैसला क्यों किया इसको लेकर भी उन्होंने बताया। हिटमैन ने कहा कि वह बहुत मेहनत कर रहे थे लेकिन रन नहीं बन रहे थे इसलिए उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखना जरूरी समझा।
रोहित शर्मा ने Star Sports से बातचीत करते हुए कहा कि, फिलहाल वो क्रिकेट छोड़कर कहीं नहीं जा रहे है, ‘मैं सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला लिया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा। अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे।’
रोहित ने आगे कहा कि, यह रिटायरमेंट या फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला नहीं है। माइक, पेन या लैपटॉप वाला कोई भी व्यक्ति क्या लिखता या बोलता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वे हमारे लिए कोई फैसला नहीं कर सकते। मैं इतना मैच्योर हूं कि मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं।
उन्होंने ये बात भी साफ करते हुए कहा कि, सिडनी टेस्ट से हटने का फैसला उनका खुद का था इस बार में उन्होंने सिडनी आकर हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टक अजित अगरकर को जानकारी दी। इस दौरान रोहित ने जाते-जाते कहा कि, ‘अरे भाई, मैं किधर भी नहीं जा रहा हूं’।