चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होनी है और ऐसे में इससे पहले आईसीससी फोटोशूट और कैप्टन बैठक नहीं होगी। इसका आयोजन मुख्य रूप से आईसीसी टुर्नामेंट के मेजबान देश में होता है लेकिन इस बार हाइब्रिड मॉडल में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का यह इवेंट हिस्सा नहीं होगा। बता दें 1996 के बाद देश में यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट है।
वहीं, अब इस सवाल का जवाब भी मिल गया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब पाकिस्तान नहीं जाएंगे। बता दें कि, 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था लेकिन पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी। तब ऑफिशियियल कैप्टन फोटोशूट इवेंट जरूर हुआ था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि, न तो आईसीस और ना ही क्रिकेट बोर्ड ने इस बार ओपनिंग सेरेमनी की घोषणा की है।
बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टुर्नामेंट की शुरूआत से तीन दिन पहले 16 फरवरी को लाहौर में एक इवेंट का आयोजन करेगा जिसमें आईसीसी अधिकारी शामिल होंगे। पीसीबी ने बताया कि, कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस और फोटोशूट लॉजिस्टिकल कंसर्न के कारण नहीं हो रही है। टूर्नामेंट दो देशों में चार अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित हो रहा है, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीमों को टूर्नामेंट की शुरुआत के करीब पाकिस्तान पहुंचना था। ऑस्ट्रेलिया 19 फरवरी तक पाकिस्तान नहीं पहुंचेगा, जो कि शुरुआती मैच का दिन है। ICC ने 2024 के पुरुष T20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानों का कोई इवेंट नहीं किया था. जो वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला गया था।