चैम्पियंस ट्रॉफी

दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर इस टुर्नामेंट को जीत लिया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने। भारत ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।

चैम्पियंस ट्रॉफी

वहीं, पूरे टुर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने इस पूरे सीजन में 218 रन बनाए, श्रेयस अय्यर ने 243 रन बनाए, शुभमन गिल ने 188 रन बनाए। बात अगर कप्तान रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने फाइनल में अर्धशतक पारी खेलकर में भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी। बता दें कि, रोहित ने इससे पहले कभी भी आईसीसी टुर्नामेंट के फाइनल में अर्धशतक नहीं लगाया था।

चैम्पियंस ट्रॉफी

कप्तान रोहित शर्मा का यह 9वां आईसीसी टुर्नामेंट फाइनल था। रोहित ने 83 गेंदों में 76 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के मारे। रोहित ने फाइनल मुकाबला जीतने के बाद कहा, ‘मैं उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने यहां हमारा समर्थन किया, यहां की भीड़ शानदार थी। यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे हमारा घरेलू मैदान बना दिया। हमें खेलते हुए देखने और जीत दिलाने के लिए यहां पहुंचे फैन्स की संख्या संतोषजनक थी। जब आप ऐसी पिच पर खेल रहे होते हैं, तो बहुत ज्यादा उम्मीदें होती हैं। हम उनकी ताकत को समझते हैं और इसका फायदा उठाते हैं।’

चैम्पियंस ट्रॉफी

वहीं, हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने फैसला असरदार साबित हुआ उन्होंने महज तीन मैचों में 9 विकेट निकाले और वो इस टुर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। शमी ने भी 9 विकेट झटके। भारतीय टीम ने लगातार नॉकआउट चरणों में जगह बनाई है जिसमें 2003 वनडे वर्ल्ड कप, 2017 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी, 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2019-21 और 2021-23 साइक‍िल में दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में प्रवेश करना शामिल है।

चैम्पियंस ट्रॉफी

वहीं, ऐसा आईसीसी टुर्नामेंट में पहली बार हुआ है कि, सबसे ज्यादा ओवर्स स्पिनर्स ने फेंके है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बना, कुल 73 ओवर्स स्प‍िनर्स ने फेंके गए।

73 – IND vs NZ, दुबई, CT 2025 फाइनल
65.1 – IND vs AUS, दुबई, CT 2025 SF
62.3 – IND vs NZ, दुबई, CT 2025
60 – PAK vs WI, ढाका, QF, 1998
60 – AFG vs PAK, हेडिंग्ले, CWC 2019

पुरुषों के ICC टूर्नामेंट फाइनल में प्लेयर ऑफ द पुरस्कार जीतने वाले कप्तान

क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज, CWC 1975)
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, CWC 2003)
एमएस धोनी (भारत, CWC 2011)
रोहित शर्मा (भारत, CT 2025)

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत

मैच: 34, जीत: 23, हार: 8, बेनतीजा: 3
चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी अन्य टीम के पास 15 से अधिक जीत नहीं है

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *