ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए अहम होंगे ऋषभ पंत- हेडनऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए अहम होंगे ऋषभ पंत- हेडन

भारतीय क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी लेकिन उससे पहले पूर्व महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बताया कि उन्हें लगता है कि, इस दौरे पर ऋषभ पंत महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे क्योंकि पिछले दौरे पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जीत की भूख शानदार रही थी। बता दें कि, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह पांच मैच की श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी।

हेडन ने बुधवार को यहां ‘सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स’ के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘‘ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उसकी ‘मसल मेमरी’ (प्रक्रियात्मक स्मृति) शानदार है। पिछली बार जब वह वहां खेला था तो वह अहम खिलाड़ी रहा था और आस्ट्रेलिया के दर्शकों को भी उसका खेल काफी पसंद आया था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पंत का खेल रोमांचक और बेहतरीन रहा था। फिर आपके पास अनुभवी खिलाड़ी जैसे विराट कोहली हैं जो फिर से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। बल्लेबाजी को देखते हुए मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भारत आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उससे भिड़ने के लिए किस तरह की रणनीति बनायेगा। ’’ 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *