एडिलेड टेस्ट को लेकर कप्तान Rohit Sharma ने बताई प्लानिंगएडिलेड टेस्ट को लेकर कप्तान Rohit Sharma ने बताई प्लानिंग

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही है। ये वो लीग है जहां पर बॉल और बल्ले से ज्यादा खिलाड़ियों का एगरेशन मैदान पर दिखाई देता है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच में रायवरली आज की नहीं है ये लड़ाई सालों पुरानी है। पर्थ में हुए पहले मुकाबले के बाद ये रायवरली और बढ़ गई है। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कल होने वाले मुकाबले से पहले एडिलेड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित शर्मा ने टीम के प्लाइंगि XI और वो कितने नंबर पर बैंटिग करेंगे इसको लेकर खुलकर बात की। रोहित ने ये भी बताया कि इस मुकाबले में गिल खेलेंगे या नहीं और के.एल. राहुल किस नंबर पर खेलेंगे। कप्तान रोहित ने इन सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए।

रोहित शर्मा ने संकेत दिए है कि यस्सवी जयसवाल और केएल राहुल ही पिंक बॉल से एडिलेड में ऑपनिंग करते हुए दिखाई देंगे और चोट से उभरे शुभमन गिल नंबर 3 पर आएंगे जबकि नंबर 4 पर फॉर्म में वापस आए किंग कोहली उतरेंगे। क्योंकि पर्थ में राहुल और जायसवाल ने शुरूआत में टीम को अच्छा स्टार्ट दिया था इसलिए मैनजेमैंट ने ये फैसला लिया है। लेकिन रोहित कितने नंबर पर आएंगे इसका जवाब उन्होंने गोलमोल तरीके से दिया और उनकी बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो मिडल ऑडर में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते है।

मिडिल ऑर्डर में क्यों खेलेंगे Rohit Sharma ?

दरअसल रोहित शर्मा छठे नंबर उतर सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार 28 दिसंबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए मेलबर्न टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी तब उन्होंने 63 और 5 रनों की पारियां खेली थीं। टीम इंडिया ने वो टेस्ट मैच 137 रनों से जीता था।

बता दें कि, एडिलेड में टीम इंडिया के सामने चुनौती होगी। क्योंकि पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े काफी बेहतरीन है। ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल से अब तक 12 टेस्ट मैच खेले है जिसमें से उसने 10 मैच जीते है। लेकिन रोहित शर्मा की वापसी,विराट की फॉर्म और जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी कंगारूओं को चुनौती देने के लिए तैयार है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच कल यानि शुक्रवार 6 दिसंबर से भारतीय समायनुसार सुबह 8 बजे शुरू होगा।

By admin