RCB और पंजाब के मुकाबले में RCB ने मुकाबला जीता इस मुकाबले में RCB ने अपना पुराना हिसाब बराबर किया क्योंकि पंजाब और RCB के बीच में जो पिछला मुकाबला हुआ था उसमे पंजाब ने RCB को उनके घर में हराया था और RCB को 95 रन पर ऑलआउट कर दिया था लेकिन आज RCB ने कोई गलती नहीं की हालांकि पहला विकेट साल्ट का जल्दी गिरा लेकिन देवदत्त और विराट की शानदार साझेदारी पर टीम ने पंजाब के सामने जीत दर्ज की विराट कोहली ने आज फिर से अर्धशतक लगाया और जीत के साथ मैदान से लौटे लेकिन इस जीत के साथ बोल सकते है RCBके लिए अब आगे की राह थोड़ी आसान होने वाली है और इस बार के सीजन में शायद RCB प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी क्योंकि RCB सिर्फ तीन मुकाबले में अपने घर में हारी है बाकी जितने भी मुकाबले RCB ने बाहर खेले है वो सभी मुकाबले जीती है चाहे आज का मुकाबला हो या फिर जयपुर में राजस्थान के सामने उनके ही घर में उनको हराना हो RCB ने वो काम कर दिखाया है बोल सकते है टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है विराट कोहली फॉर्म में है क्योंकि अगर RCB की तरफ से विराट कोहली का बल्ला इसी तरह से चलता रहेगा तो टीम को इस सीजन में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है क्योंकि विराट कोहली अपने दम पर मैच को जीतना जनाते है और इस बात को उनकी विरोधी टीम भी जानती है चाहे आज की पारी हो विराट कोहली ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई एक विकेट जाने के बाद आराम से पारी खेली और अपने पार्टनर देवदत्त को भी गाइड किया और बोल सकते है साल्ट के वापस जाने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने दिखाई कि वो एक बड़ी पारी खेलना जानते है