RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु ने आईपीएल 2025 की शुरूआत से पहले एक बड़ा फेरबदल करते हुए नए कप्तान का एलान कर दिया है। आरसीबी ने रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान बनाया है। रजत साल 2021 से आरसीबी के साथ जुड़े हुए है और नंवबर में हुई मेगा नीलामी में उन्हें रिटेन किया गया था। बता दें कि, रजत पाटीदार विजय हजारे ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में मध्य प्रदेश की टीम के कप्तान थे।

आपको बता दें कि, आरसीबी के नए कप्तान के लिए विराट कोहली का नाम चर्चा में था लेकिन टीम ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है। विराट से 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने यह पदभार संभाला लेकिन पिछले साल की मेगा नीलामी से पहले डु प्लेसिस को आरसीबी ने रिलीज कर दिया। वहीं, इस साल डु प्लेसिस इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे।

आपको बता दें कि, आरसीबी के नए रजत पाटीदार 8वें कप्तान होंगे। उनसे पहले राहुल द्रविड, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल वेटोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस कप्तानी संभाल चुके है।

RCB का फुल स्क्वॉड

1. विराट कोहली, बैटर – 21.00 करोड़ रु, 2. जोश हेजलवुड, गेंदबाज -12.50 करोड़ रु, 3. फिल साल्ट, बैटर-11.50 करोड़ रु, 4. रजत पाटीदार, बैटर- 11.00 करोड़ रु, 5. जितेश शर्मा, बैटर 11.00 करोड़ रु, 6. भुवनेश्‍वर कुमार,गेंदबाज- 10.75 करोड़ रु, 7. लियाम लिविंगस्टोन, ऑलराउंडर- 8.75 करोड़ रु,8. रसिक सलाम, गेंदबाज- 6.00 करोड़ रु, 9. क्रुणाल पंड्या, ऑलराउंडर-5.75 करोड़ रु, 10 यश दयाल, गेंदबाज – 5.00 करोड़ रु,11. टिम डेविड, ऑलराउंडर- 3.00 करोड़ रु,12. सुयश शर्मा, गेंदबाज – 2.60 करोड़ रु, 13. जेकब बेथेल, ऑलराउंडर- 2.60 करोड़ रु, 14. देवदत्त पडिक्कल, बैटर- 2.00 करोड़ रु, 15. नुवान तुषारा, गेंदबाज- 1.60 करोड़ रु, 16. रोमारियो शेफर्ड,ऑलराउंडर- 1.50 करोड़ रु, 17. लुंगी एनगिडी, गेंदबाज- 1.00 करोड़ रु, 18. स्वप्निल सिंह, ऑलराउंडर- 50 लाख रु, 19. अभिनंदन सिंह, गेंदबाज- 30 लाख रु, 20. स्वास्तिक चिकारा, बैटर- 30 लाख रु, 21. मोहित राठी, गेंदबाज- 30 लाख रु, 22. मनोज भंडागे, ऑलराउंडर- 30 लाख रु

ये भी पढ़ें:

सिखों को मारने वाला सज्जन कुमार अब जेल में ही सड़ेगा !

समय रैना ने डिलीट किए सारे Videos, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *