बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से मौजूद विधानसभा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने बीजेपी को ही मुश्किल में डाल दिया है। वहीं, अब सूत्रों से बताया है कि बीजेपी उनका टिकट वापस ले सकती है। दरअसल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से उतारे गए बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी टिकट मिलने के अगले दिन से ही सुर्खियों में हैं। पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और फिर आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से बीजेपी असहज है।

बता दें कि, अब चर्चा है कि पार्टी बिधूड़ी पर कोई बड़ा फैसला कर सकती है, जिसके लिए मंथन का दौर चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में महिला वोटरों की नाराजगी से बचने के लिए बीजेपी आलाकमान रमेश बिधूड़ी की टिकट काट सकती है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी बिधूड़ी की जगह किसी महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता बिधूड़ी के विवादास्पद बयानों के बाद पार्टी में हलचल मच गई है।