राम रहीम की बढ़ गई मुश्किलेंराम रहीम की बढ़ गई मुश्किलें

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई है।  रेप और हत्या के मामले में सजा काट रहे राम रहीम के खिलाफ पंजाब सरकार ने 2015 के तीन बेअदबी के मामलों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से राम रहीम के खिलाफ मुकदमा चलाने पर लगाए गए स्टे को रोक दिया था। जिसके बाद पंजाब सरकार ने मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है।

जानिए क्या है वो तीन मामले ?

आपको बता दें कि, पहला मामला 1 जून 2015 को फरीदकोट के बुर्ज जवाहर सिंह वाला गांव में गुरुद्वारा से गुरु ग्रंथ साहब की बीड़ चोरी होने का है। दूसरा मामला फरीदकोट में ही बरगाड़ी में 24 और 25 सितंबर 2015 को सिख धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने का है और तीसरा मामला 12 अक्टूबर 2015 को बरगाड़ी में गुरु ग्रंथ साहब की चोरी हुई बीड़ के अंग (पन्ने) फाड़े और बिखरे हुए पाए जाने का है।

बता दें कि, राम रहीम 2 अक्टूबर को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सुनारियां जेल से बाहर लाया गया और अभी वो फिलहाल यूपी के बरनावा आश्रम में रह रहा है। वहीं, अब फरीदकोट की अदालत में उन पर ट्रायल चलेगा। भविष्य में जरूरत पड़ी तो उससे पूछताछ भी की जा सकती है। सरकार ने यह फैसला उस समय लिया है, जब करीब चार दिन पहले पंजाब सरकार द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बेअदबी से जुड़े मामलों की सुनवाई से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई स्टे हटा दी थी। साथ ही इस मामले में डेरा प्रमुख को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब तलब किया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *