Ram mandirRam mandir

Ram mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है लेकिन मंदिर निर्माण में अभी भी कई तरह की बाधा आ रही है। भवन निर्माण समिति के मुताबिक राम मंदिर में लगभग 200 से ज्यादा मजदूरों की कमी है तो वहीं राम मंदिर के प्रथम तल पर लगे पत्थर में भी कमी पाई गई है। गौरतलब है कि राम मंदिर के प्रथम तल पर कुछ पत्थर कमजोर लगे हैं जिन्हें निकालकर उनकी जगह दूसरे पत्थर लगाए जाएंगे। कुछ जगहों पर पत्थर हटाकर मकराना के पत्थर लगाए जाएंगे।

वहीं, इन दिनों अयोध्या में भवन निर्माण समिति की बैठक चल रही है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के निकट जूता और चप्पल रखने के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और इसी हफ्ते से वहां पर निर्माण कर भी शुरू हो जाएगा। इसके अलावा आज की बैठक में प्रमुख रूप से कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. राम मंदिर का पूरी तरह से निर्माण अब जून-2025 तक नहीं हो पाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर लगे कुछ पत्थर कमजोर दिख रहे हैं, उनकी मोटाई कम है। उनकी जगह अब मकराना पत्थर लगाए जाएंगे इसके साथ ही 200 मजदूर कम पड़ गए हैं, इसलिए निर्माण में देरी हो रही है।

By admin