xr:d:DAFG2hsRd7Q:44092,j:6764831180866147423,t:24041114

Rajnath Singh : विपक्षी नेताओं को जेल भेजने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाने वालों को राजनाथ सिंह ने जवाब दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने आपातकाल के जरिए देश में तानाशाही लागू की, वे हमें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां की मौत का भी जिक्र किया और कहा कि मैं उस समय जेल में था और अंतिम संस्कार करने के लिए भी जल्दी रिहा नहीं किया गया था. वह आपातकाल का समय था. पूरी घटना बताते हुए रक्षा मंत्री भी भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां के अंतिम दर्शन तक नहीं कर सका।

राजनाथ सिंह ने कहा, ”आपातकाल के दौरान मैं जेल में था.” मेरी मां अस्वस्थ थीं और उन्हें वाराणसी के माता अमृतानंदमई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेरी मां 27 दिनों तक अस्पताल में रहीं और फिर मस्तिष्क रक्तस्राव से उनकी मृत्यु हो गई। मेरी माँ के अंतिम संस्कार के लिए कोई पैरोल नहीं दी गई। इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि आप स्वस्थ डेमोक्रेसी की बात करते हैं तो उसके लिए मजबूत प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले लोग भी तो होने चाहिए। यदि आप सब लोगों को जेल में डाल देंगे तो कहां से होंगे? इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि वह तो करप्शन के चलते गए हैं।

इसके अलावा अकेले पीएम मोदी पर भाजपा की निर्भरता को लेकर सवाल किया गया तो बोले कि वह कहां जा रहे हैं। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार ही नहीं बल्कि चौथी बार भी पीएम होंगे। आखिर वह कहां जा रहे हैं। वह जब तक स्वस्थ और सक्षम होंगे, तब तक प्रधानमंत्री रहेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *