इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरूआत 22 मार्च से होगी। पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा लेकिन टुर्नामेंट के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए बूरी खबर सामने आई है। उनके कप्तान संजू सैमसन पहले तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल 2025 में राजस्थान अपने अभियान की शुरूआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। संजू की गैरमौजूदगी में रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे।
बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। वहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने सर्जरी करवाई थी लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने संजू को अभी तक विकेटकीपिंग करने के लिए क्लीन चिट नहीं दी है।
वहीं, संजू की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रियान पराग संभालेंगे। वो आईपीएल के इतिहास में किसी फ्रेंचाइजी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को कप्तानी देने के फैसले पर कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स द्वारा रियान को कप्तानी सौंपने का निर्णय, उनके नेतृत्व में फ्रेंचाइजी के विश्वास को दर्शाता है, उन्होंने असम के घरेलू कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपनी स्किल्स को दर्शाया है. वर्षों से रॉयल्स सेटअप का एक महत्वपूर्ण सदस्य होने के नाते, टीम की उनकी समझ टीम को लेकर शानदार है।’
आपको बता दें कि, संजू सैमसन शुरूआती मुकाबलों में नहीं खेलेंगे तो टीम में विकेटकीपिंग ध्रुव जुरेल करेंगे। उनको फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। टीम में कोई अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं है।