राजस्थान के उदयपुर जिले में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं, पुलिस ने बताया कि तेज गति से जा रहा एक ट्रेलर, अपने आगे चल रहे डंपर को टक्कर मारकर खाई में जा गिरा।
बता दें कि, टक्कर लगने के बाद डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के डिवाइडर पर चल रही दो महिलाओं और एक पुरुष को कुचलते हुए आगे बढ़ कर डंपर ने एक अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।
वहीं, बेकरिया के थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि गोगुंदा-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर हुए इस हादसे में ट्रेलर चालक की भी मौत हो गई और क्लीनर घायल हो गया। चार मृतकों में से एक की पहचान मशरूफ के रूप में हुई है।