जिला कलक्टर एवं कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए चुनाव कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तारानगर के एक बीसीएम सहित दो अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

यहां जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार तारानगर बीसीएमओ डॉ. चंदनसिंह को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय परित्याग किए जाने तथा आवंटित निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी चूरू रहेगा. इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी मेघसर में पदस्थापित अध्यापक रामचंद्र को निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही पर निलंबित किया गया है.

निलंबन आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र चूरू में चुनाव ड्यूटी में कार्यरत रामचंद्र अध्यापक पीओ 2, मतदान दल संख्या 961 द्वारा मतदान केंद्र 78 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बांया भाग) सिरसला में शराब पीकर स्थानीय लोगों के साथ दुव्यवहार किया जाना पाया गया.

सेक्टर अधिकारी, पीआरओ तथा मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर कार्मिक रामचंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन काल के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी सादुलपुर रहेगा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *