उत्तर से लेकर दक्षिण तक पहाड़ों से मैदान तक भारी बारिश ने जबरदस्त तबाही मचा रखी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बादल फटने और तेज बारिश से नदियां उफान पर है। वहीं, केरल के वायनाड में लगातार पांच दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गुजरात के वलसाड और नवसारी में तेज बारिश से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और लैंडस्लाइड से कई जिलों में हालात बेहद खराब हो गए है। कुल्लू जिले में बादल फटने के बाद ब्यास नदी उफान पर है जबकि चंडीगढ़-मनाली हाइवे को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश पर अभी आसमानी आफत का खतरा टला नहीं है।
बता दें कि, उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में 23 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हिमाचल के कुल्लू, मंडी और चंबा और उत्तराखंड़ के लिंचोली, भीमबली, घोड़ापड़ाव में बादल फटने के बाद भूस्खलन हुआ है। वहीं, उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान रविवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा।
वहीं, मौसम विभाग ने कहा कि अभी बारिश से राहत मिलने के अभी कोई आसार नहीं हैं। पहाड़ी राज्यों में अभी बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं हो सकती हैं ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।