राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज यानि 6 जनवरी को सुबह की शुरूआत बारिश के साथ हुई। वहीं, मौसम विभाग ने हरियाणा व यूपी की कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका के साथ-साथ कई क्षेत्रों में बादल छाए भी छाए हुए है। सैटालाइट इमेजरी के मुताबिक मध्य और उत्तर पश्चिम भार में कोहरा नजर आ रहा है। वहीं, इसके साथ बादल और कोहरे दोनों एक साथ नजर आ रहे है।
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार 6 जनवरी की सुबह सोनीपत, खरखौदा में हल्की गरज और बिजली गिरने के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हल्की आधी के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले 2 घंटे के दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बता दें कि, दिल्ली में सोमवार को कोहरे से राहत मिली। दिन में चमकती धूप भी खिली। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। कल से एक बार फिर से कोहरा शुरू हो जाएगा। वहीं, आज तापमान में गिरावट होने की संभावना है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।