मौसम

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में अचनाक से ही गर्मी का एहसास होने लगा है। वहीं, मौसम विभाग ने बारिश होने के आसार जताए है। आज यानि मंगलवार के दिन सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है । वहीं, विभाग ने अगले 2 घंटों के अंदर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावाना है। वहीं, हरियाणा राजस्थान और यूपी में भी बारिश की संभावना है। बता दें कि, एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एंट्री कर चुका है जिससे बारिश होने की आशंका बनी हुई है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।

वहीं, इसके अलावा हरियाणा के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, रेवाडी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल और उत्तर प्रदेश के जट्टारी, खैर, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा जबकि, राजस्थान के जजऊ और भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, नगर, डीग, नदबई, भरतपुर, बयाना व धौलपुर में बारिश के आसार हैं।

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर RPF की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *