आज संसद में फिर से सत्र कि शुरुआत हुई।और आज का दिन बेहद हंगामे भरा रहा। दोपहर के समय जैसे ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया हंगामे की शुरुआत हो गई । राहुल गांधी ने अपने संबोधन से पहले भगवान शिव की तस्वीर दिखाई। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका और कहा कि नियम के तहत यह उचित नहीं है। इस पर राहुल गांधी ने कहा, “तस्वीर के जरिए मैं कुछ बताना चाहता हूं.। शिवजी से कभी नहीं डरने की शक्ति मिलती है। शिवजी से हमें सत्य से कभी पीछे नहीं हटने की प्रेरणा मिलती रही है. बाएं हाथ में शिवजी का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है। जबकि दाहिने हाथ में होता तो यह हिंसा का प्रतीक होता । सत्य, साहस और अहिंसा हमारा संबल है।