राहुल गांधीराहुल गांधी

लगातार हार का दंश झेल रही कांग्रेस पार्टी बड़े बदलाव के मूड में है। लेकिन ये बदलाव बड़े स्तर पर नहीं बल्की छोटे स्तर पर हो रहा है, ताकी कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके। कांग्रेस पार्टी को वापस पटरी पर लाने के लिए राहुल गांधी भी गहन तैयारियों में लगे हुए हैं। पार्टी को ग्राउंड लेवल पर मजबूत करने के लिए सबसे पहले पार्टी को जिला स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। यही वजह है कि बीते दिन कांग्रेस मुख्यालय एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिला कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही, इसके साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्षों को वोटर लिस्ट को लेकर रहें अलर्ट रहने की सलाह भी दी।

वोटर लिस्ट को लेकर अलर्ट रहें: राहुल गांधी

दरअसल राहुल गांधी ने देशभर में मतदाता सूचियां में गड़बड़ी का मामला एक बार फिर उठाया। जिला अध्यक्षों की बैठक राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों से कहा है कि वह अपने पूरे संगठन के जरिए मतदाता सूचियो पर नजर रखें। उसमें किसी भी तरह के बदलाव पर आपत्ति दाखिल करें। वोटर लिस्ट से नाम काटने और जोड़ने की प्रक्रिया पर नजर रखें और अलर्ट रहें। राहुल ने इस बैठक में कहा कि कांग्रेस जिला अध्यक्षों को अपने जिले को ऐसे चलाना चाहिए, जहां हर व्यक्ति परिवार का हिस्सा महसूस कर सकें. हम आपको सभी साधन देंगे, ताकि आप अच्छा काम कर सकें. उन्होंने कहा कि दिल्ली की बजाय कांग्रेस जिलों से चलनी चाहिए तभी मजबूती आएगी।

पहले चरण में 338 जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल

राहुल की इस बैठक के बाद साफ है कि वे 1970 के पहले के समय जैसे ही कांग्रेस को लीड करना चाहते हैं दिल्ली में हुई इस बैठक में राहुल गांधी ने जिले की लीडरशिप को लेकर कई बातें जिलाध्यक्षों को बताई। कांग्रेस नेताओं के अनुसार ये बैठक का पहला चरण है। बैठक में देशभर से आए करीब 338 जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। पहले राउंड की बैठक के बाद दूसरे राउंड की बैठक बचे हुए जिलाध्यक्षों के साथ 3 अप्रैल को होगी। पहले चरण में 13 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों से कांग्रेस कार्यकर्ता आए थे. अगली बैठक में बचे राज्यों से लोग आएंगे।

यह भी पढ़े:-

फरीदाबाद: पति ने देवर के साथ मिलकर की बीवी की हत्या, 10 घंटे तक पड़ी रही लाश

 

By Ravi Singh

पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव। कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। दिल्ली में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *