Rahul Gandhi Visit Sabzi Mandi

 

महंगाई से पूरा देश परेशान है…बाजार में जाओ तो जेब ही ढीली नहीं होती…बल्कि बैंक बैलेंस भी हिल जाता है…वहीं अब इसी मुद्दे को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उठाया है…मंगलवार सुबह-सुबह उन्होंने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया…और देश में बढ़ती महंगाई को लेकर खूब सुनाया…उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा… लहसुन कभी 40 रुपये किलो था आज 400 रुपये किलो है… बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार!

By admin