bareilly court rahul gandhi summonbareilly court rahul gandhi summon

Railway: रेलवे कर्मचारी की मौत को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार और रेल मंत्री को निशाने पर लिया। दरअसल इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से हुई एक रेल कर्मचारी की मौत हो गई। राहुल गांधी ने इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये लंबे वक्त से जारी लापरवाही और उपेक्षा का नतीजा है।

राहुल गांधी ने एक्स पर इस घटना की न्यूज शेयर करते हुए लिखा कि, आम लोग कब सुरक्षित होंगे, मोदी जी? आप तो बस एक अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि यह भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल (Railway) की लंबे समय से जारी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है।

गौरतलब है कि बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन की शंटिंग की कवायद के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। बफर, ट्रेन (Railway) के इंजन और कोच के दोनों सिरों पर लगा एक उपकरण है जो झटके से बचाता है। बफर को बोगियों के बीच टकराव के प्रभाव को कम करने के लिए तैयार किया जाता है।

पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह की प्रणाली के लिए तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया होगा, जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। (Railway) मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमर कुमार (25) के रूप में की गई है। अमर कुमार के परिवार ने आरोप लगाया कि रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई।

By admin