कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर की सांसद और विधायक (MP/MLA) अदालत में पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, उन्होंने आज तक किसी के खिलाफ कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया जिससे मानहानि का कोई मामला बने। वहीं, अब अदालत ने मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त तय की है।
अदालत में पेश हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी की अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने कहा कि, उन्होंने अदालत में विशेष जज शुभम वर्मा के सामने कहा कि, ”मेरे खिलाफ जो वाद कोर्ट में दायर किया गया है, वह सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया है।” उन्होंने बताया कि अब आगे की कार्रवाई के लिए अदालत ने 12 अगस्त की तारीख तय की है। अब वादी के अधिवक्ता की तरफ से साक्ष्य पेश किया जाएगा। वहीं, राहुल गांधी के सुलतानपुर आने पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करने के लिए दीवानी परिसर में मौजूद रहे।
बता दें कि, राहुल गांधी ठीक 11 बजे दीवानी परिसर पहुंचकर अदालत नम्बर 15 में विशेष जज के सामने पेश हुए। इस दौरान दीवानी परिसर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। अदालत में बयान दर्ज कराकर राहुल गांधी लौट गए।