फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ हर दिन एक के बाद एक रिकॉर्डस बनाती ही जा रही है। साउथ सुपरस्टार की फिल्म ने अपना इंटरनेशनल रूल भी कायम रखा हुआ है। वहीं, फिल्म भारत की सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है। 7 दिनों में ही पुष्पा 2 ने हर उस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसकी कभी किसी ने सोचा भी नहीं था। एक वायरस की तरह यह फिल्म अपना राज फैला रही है।
वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली है और साथ ही हर उस भारतीय फिल्म को पीछे छोड़ दिया है जिसके चर्चे हर तरफ होते थे। अल्लू अर्जन की फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि, एक समय ‘बाहुबली 2’ भारत की सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म थे। फिल्म को ये आंकड़ा छूने में 10 दिन लगे थे।
बता दें कि, फिल्म ने एक हफ्ते में भारत में 687 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है जो किसी भी फिल्म के मुकाबले दोगुना है। वहीं, अन्य भाषा में भी फिल्म ने अपना राज कायम किया है। वहीं, आपको बताए कि, 12 दिसंबर को दिल्ली में पुष्पा राज के सक्सेस को भी सेलिब्रेट किया जा रहा है। पुष्पा 2 ने सबसे तेज 1000 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद एक इवेंट ऑर्गनाइज किया गया।