हेरोइन6 किग्रा से ज्यादा हेरोइन जब्त

फिरोजपुर जिले में पुलिस ने महिला समेत दो लोगों के से छह किलोग्राम हेरोइन बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से छह लाख रुपये नकद भी बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोगा के जैमल वाला निवासी गुरजोत सिंह (28) और मोगा निवासी सिमरन कौर उर्फ ​​इंदु (38) के रूप में हुई है।

बता दें कि, सिमरन के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) और जेल अधिनियम आदि से संबंधित कम से कम 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीजीपी ने आगे बताया कि, फिरोजपुर पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि सिमरन और गुरजोत ने सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से गिराई गई मादक पदार्थों (हेरोइन) की एक बड़ी खेप हासिल की है और वह इसे अपनी कार में रख कर किसी को देने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पुराने मुदकी रोड पर नाकेबंदी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

By admin