चंडीगढ़ में अकाली दल बादल को बड़ा झटका लगा है. चंडीगढ़ से 2024 की लोकसभा चुनावों के लिए शिरोमणी अकाली दल द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हो गए.

हरदीप सिंह बुटरेला ने बीते दिन ही शिरोमणी अकाली दल पर काफी ज्यादा गंभीर आरोप लगाए थे, तो साफ हो गया था कि वह शिअद को छोड़कर किसी अन्य राजनीतिक पार्टी में जा रहे हैं, उसके एक दिन बाद ही वीरवार को आम आदमी पार्टी में शामिल होते उन्होंने आम आदमी पार्टी के गुनगान करने शुरू कर दिए हैं.

‘आप’ पंजाब के प्रधान व सीएम भगवंत मान ने हरदीप सिंह बुटेरला व उनके सभी साथियों को पार्टी में शामिल कर ‘आप’ परिवार में स्वागत किया. हरदीप सिंह चंडीगढ़ से तीन बार वार्ड काऊंसलर रह चुके हैं. वह नगर निगम चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर के तौर पर भी अपनी जिम्मेवारी निभा चुके हैं. चंडीगढ़ के लोगों में उनकी काफी मजबूत पकड़ होने के चलते अकाली दल ने उनको इस बार लोकसभा चुनावों के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. वहीं हरदीप सिंह के पार्टी छोड़ने पर अकाली दल को काफी बड़ा नुक्सान झेलना होगा.

‘आप’ में शामिल होने के बाद हरदीप बुटेरला ने सीएम भगवंत मान का पार्टी में शामिल करने के लिए धन्यवाद करते कहा कि मैं भगवंत मान सरकार के पिछले दो सालों में किए कार्यों व लोक भलाई नीतियों से काफी प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ हूं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *