आप नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के फैसले पर पंजाब के सीएम भगवंत मान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ‘सत्य की जीत’ बताया है।
भगवंत मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया को जमानत सत्य की जीत है।’’
न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि, वह 17 माह से हिरासत में है और अभी तक मामले की सुनवाई शुरू नहीं हुई है जिससे वह शीघ्र सुनवाई के अधिकार से वंचित हुए हैं।