PunjabPunjab

Punjab : पंजाब के अमृतसर जिले में किराए के एक मकान में चल रही पटाखे की अवैध इकाई में धमाका होने से 7 लोग घायल हो गए । बता दें कि, यह घटना अमृतसर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जंडियाला शहर के नागल गुरु गांव में रविवार शाम की है।

बता दें कि, घर के भीतर पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री भारी मात्रा में रखी हुई थी। इसमें आग लगने के बाद धमाका हो गया। पुलिस ने बताया कि धमाके में सात लोग घायल हो गए। जिस मकान में पटाखे की यह अवैध इकाई संचालित की जा रही थी उसकी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।Punjab

वहीं, घायलों का अमृतसर के एक सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घर के मालिक ने दावा किया कि उसे अपने घर में पटाखा की अवैध इकाई संचालित किए जाने के बारे में जानकारी नहीं थी और धमाका होने के बाद इसका पता चला। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।Punjab

By admin