प्रियंका-खड़गे आएंगे छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान 17 अप्रैल को है. जिसमें बस्तर सीट पर मतदान होना है. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ दौर शुरू हो गया है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बस्तर पर जनसभा कर लिए. और अब 13 अप्रैल को कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी बस्तर के शास्त्री मैदान में सभा को संबोधित करेंगे और कवासी लखमा के पक्ष में प्रचार करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट के साथ कुछ अन्य राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रह सकते हैं.

राजनांदगांव में प्रियंका की जनसभा:

अब आ रहे सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी दूसरे चरण के चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं. उनकी सभा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में रखी जा सकती है. जहां वो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में प्रचार करेंगी .

खड़गे की दो संसदीय क्षेत्र में सभा:

वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दो संसदीय क्षेत्र जांजगीर और रायगढ़ लोकसभा सीट में खड़गे की जनसभा प्लान किए जा रहे हैं. इसी तरह काम के लोग सब अच्छे काम में भी जल्द ही एक बड़ी सभा कराने का प्लान कांग्रेस कर रही है.

By admin