पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। उनका विमान सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा और यहां से पीएम हेलीकॉप्टर में सवार होकर सेवापुरी विधानसभा के मेहंदीगंज पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि, पीएम बनने के बाद से अपने निर्वाचन क्षेत्र में उनका यह 50वां दौरा है।
मिली जानकारी के मुताबाकि प्रधानमंत्री हर बार की तरह इस बार भी काशीवासियों समेत पूर्वाचल क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी 1629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं, इस तरह वह कुल 3884.18 करोड़ रुपये लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
आपको बता दें कि, भारत में जियोग्राफिकल इंडिकेशन (Geographical Indication) या जीआई टैगिंग के मामले में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है और अकेले वाराणसी क्षेत्र इस मामले में प्रथम स्थान पर है। भारत सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश को 21 जीआई सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं इनमें से तीन संस्थाओं को पीएम मोदी के हाथों स्टेज पर यह सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वहीं, यूपी में आयुष्मान योजना के 70 वर्ष से ऊपर के लाभार्थी सबसे ज्यादा वाराणसी के हैं। इनमें से 3 बुजुर्गों को सांकेतिक तौर पर पीएम मोदी के हाथों आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की सभी डेयरी में दूध सप्लाई करने वालों को 101 करोड़ रुपये का बोनस भी प्रदान करेंगे। पीएम यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान पीएम तकरीबन तीन घंटे के लिए यहां रहेंगे और इसके बाद वो हेलीकॉप्टर से लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगे जहां से वो फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।