इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र त्योहारों में से एक ईद-उल-फितर आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। रमजान के पाक महीने के बाद इस पर्व को मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय इस पूरे महीने रोजे रखते और इबादत करते है। 30 मार्च को चांद दिखने के बाद देश में सोमवार यानि कि आज 31 मार्च को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में लिखा ‘ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं। ये त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को और मजबूत करे। आपकी सभी कोशिशों में खुशी और सफलता मिले। ईद मुबारक!’
आपको बता दें कि, ईद को लेकर देश के अलग-अलग बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। लोग नए कपड़े, मिठाइयां और सेवइयां खरीदने में व्यस्त है। मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा करने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह से ही नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दे रहे हैं। वहीं, इस मौके पर जरूरतमंदों को दान देने की भी परंपरा है जिससे समाज में समानता और करुणा की भावना को बढ़ावा मिलता है।