ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक गाड़ियां ने धूम मचाई। जिनमें मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, JSW MG मोटर और KIA इंडिया के साथ ही मर्सिडीज बेंज, BMW जैसी लग्जरी कंपनियां ने एक से एक नए मॉडल लॉन्च किए और शो किए हैं.
टाटा मोटर्स की EV कार सिएरा और हैरियर पेश
ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि, आने वाला समय सिर्फ इलेक्ट्रिक गाडियों का ही होगा. सबसे पहले बात करते हैं. ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों के बारे में. जहां, ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने 18 नए मॉडल पेश किए हैं, इनमें नई टाटा सिएरा और हैरियर ईवी भी शामिल हैं।
हुंडई की SUV क्रेटा का EV वर्जन आया सामने
वहीं, बात करें, हुंडई मोटर इंडिया की सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन की, तो हुंडई मोटर इंडिया ने क्रेटा ईवी को ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये है। कंपनी जल्द ही पूरे भारत में 600 फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाएगी।
मारुति सुजुकी की पहली EV कार SUV ई-विटारा लॉन्च
इसी लिस्ट में बात करें मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा की, तो ऑटो एक्सपो-2025 में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ई-विटारा’ को पेश किया गया है। और आने वाले महीनों में इसकी कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा। मारुति ई-विटारा को भारत में बनाकर 100 से ज्यादा देशों में बेचा जाएगा। लुक-फीचर्स और पावर-रेंज के मामले में ई-विटारा काफी अच्छी है।
KIA की EV कार EV-6 का फेसलिफ्ट मॉडल पेश
ऑटो एक्सपो 2025 में किआ इंडिया ने भी अपनी बेहद खास इलेक्ट्रिक कार ईवी6 का 2025 फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया है, जिसमें कुछ नए बदलाव के साथ बेहतर फीचर्स और रेंज ऑफर की है।
BMW ने भारत में बनी पहली EV SUV एक्स-1 की पेश
इतना ही नहीं, लग्जरी कार कंपनियों ने भी इस साल ऑटो एक्सपो में अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किए हैं. मर्सिडीज-बेंज ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूएस मेबैक लॉन्च की, जिसकी कीमत 2.63 करोड़ रुपये है। बीएमडब्ल्यू ने अपनी पहली भारत में बनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्स-1 पेश की है, जिसकी कीमत 49 लाख रुपये है।
स्कोडा ने EV कार ‘एलरॉक’ और ‘विजन–7S’ की शोकेस
वहीं, स्कोडा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ‘एलरॉक’ और ‘विजन 7एस’ कॉन्सेप्ट के साथ ही आगामी और मौजूदा कारों के अलग-अलग मॉडल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया है, जो कि बेहद शानदार और जबरदस्त हैं।
सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस लॉन्च
वहीं, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सुजुकी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस लॉन्च किया है। वहीं, होंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक और क्यूसी-1 की कीमत का खुलासा किया है, जो कि 1.17 लाख रुपये और 90 हजार हैं। जबकि ग्रीव्ज कॉटन ने अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल जाइबर और एक्सप्रेस के कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए हैं।