Union MinisterUnion Minister

Union Minister: किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम और मौजूद केंद्र सरकार में मंत्री मनोहर लाल  ने शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। मनोहर कैथल जिले के गुहला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर के लिए प्रचार करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘किसानों का मुखौटा पहनकर पंजाब के कुछ लोगों ने चढ़ाई शुरू कर दी थी। हमने एक साल वो सब भुगता उसके पीछे मंशा थी कि केंद्र और हरियाणा की सरकारों को कैसे गिराया जाए।’

वहीं, अब उनके इस बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि, ‘हरियाणा के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- ‘शंभू बॉर्डर पर जो बैठे हैं, वो किसान नहीं हैं. उन्होंने बस किसान का मुखौटा पहन रखा है। ये पहली बार नहीं है, जब BJP ने किसानों का अपमान किया है। मंत्री खट्टर का ये बयान BJP का किसान विरोधी चेहरा दिखाता है।’Union Minister

मनोहर लाल ने आगे कहा, ‘मुखौटा पहने वो लोग ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में पहुंच गए थे। वहां लाल किले पर चढ़ गए थे। वो किसान नहीं थे। हम तो देशभक्त लोग हैं। कुछ लोग आपको भ्रम में डालेंगे. लेकिन उनके बहकावे में नहीं आना है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अब पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों ने आने-जाने वालों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है लेकिन हरियाणा के लोग इस बात से खुश हैं कि राज्य सरकार ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया।’ Union Minister

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *