PM मोदी का भागलपुर दौराPM मोदी का भागलपुर दौरा

बिहार के विधानसभा चुनावों में अभी वक्त है। लेकिन सियासी बिसात अभी से बिछाई जाने लगी है। दरअसल पीएम मोदी ने सोमवार को बिहार का दौरा किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने लालू यादव और कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई। पीएम मोदी ने महाकुंभ महोत्सव को लेकर कहा कि महाकुंभ जारी है, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं, राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। महाकुंभ को कोसने वाले को बिहार कभी माफ नहीं करेगा। दरअसल कुछ दिन पहले लालू यादव ने कुंभ को लेकर कहा था कि “कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ. पीएम मोदी ने इसी को लेकर पलटवार किया। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर दंगे के जख्मों को कुरेद कर फिर से हरा दिया।

भागलपुर दंगे के जख्मों पर मरहम नीतीश कुमार ने लगाया

नीतीश ने आरजेडी-कांग्रेस के अगुवाई वाले महागठबंधन को कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि उनसे पहले बिहार की सत्ता में रहे लोगों ने मुसलमानों के वोट तो लिए, लेकिन हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा भी कराते थे। सांप्रदायिक झगड़े को रोकने में असफल रहे। बता दें कि साढ़े तीन दशक पहले अक्टूबर 1989 में बिहार के भागलपुर में सांप्रदायिक दंगे हुए थे, जिसमें करीब एक हजार लोगों की जान चली गई थी। इस दंगे ने बिहार की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया था। दंगे का सियासी असर ऐसा पड़ा कि मुस्लिम समुदाय के लोग कांग्रेस से दूर हो गए और जनता दल के करीब आए। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने सत्ता की कमान संभाली तो उन्होंने मुस्लिमों समाज को अपने कोर वोट बनाकर रखा, लेकिन भागलपुर दंगे के जख्मों पर मरहम लगाने काम नीतीश कुमार ने किया। यही वजह है कि नीतीश कुमार खुलकर भागलपुर दंगे का जिक्र अपनी रैलियों में करते हैं।

नीतीश कुमार ने भागलपुर दंगे के पीड़ितों को इंसाफ दिलाया

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को भागलपुर में पीएम मोदी की मौजूदगी में भागलपुर दंगे का जिक्र कर मुस्लिमों को सियासी संदेश देने के साथ-साथ आरजेडी और कांग्रेस के अगुवाई वाले महागठबंधन को कठघरे में खड़ा करने का काम किया। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग सत्ता में 24 नवंबर 2005 को आए। उसके बाद ही भागलपुर दंगे के पीड़ितों को इंसाफ मिला है। हमसे पहले की सरकारें मुस्लिमों का वोट लेती थीं और हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते रहते थे। भागलपुर दंगे के मामले में उन्होंने (लालू-राबड़ी-कांग्रेस) कुछ नहीं किया, लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो हमने आयोग बनाकर पूरे मामले की जांच करवाई।

 

यह भी पढ़ें:-

दिल्ली विधानसभा के शुरू होते ही जोरदार हंगामा, स्पीकर ने आतिशी समेत AAP के कई विधायकों को किया सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *