FARIDABAD POLICE: पुलिस का उद्घोषित अपराधी व बेल जम्पर के विरुद्ध विशेष अभियान
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा उदघोषित अपराधी, बेल जम्पर तथा पेरोल जम्पर की धर पकड़ के लिए माह फरवरी व मार्च में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 332 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि इस पखवाड़े को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने मकसूद अहमद पुलिस उपायुक्त अपराध को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। जिनके मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न क्राइम ब्रांच, थाना व चौकी प्रभारी तथा पीओ स्टाफ के टीम ने 134 उद्घोषित अपराधी, 197 बेल जम्पर व एक पेरोल जम्पर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इनमें 16 आरोपी, संगीन अपराधों में संलिप्त हैं। साथ ही 70 बेल जंपर व उद्घोषित अपराधियों के मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने 6 गैंग को ध्वस्त करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 मामले सुलझाए हैं तथा ₹12,92,000 की रिकवरी की गई है।
पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद ने कहा कि समय-समय पर पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं। इस दौरान फरीदाबाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश देखकर गिरफ्तारी की तथा सूत्रों की सुचना व तकनीकी सहायता से भी भगोड़े आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। फरीदाबाद पुलिस के अभियान इसी प्रकार आगे भी जारी रहेंगे।