चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लब में सुबह-सुबह नाइट क्लब के पास दो धमाके होने की खबर सामने आई है। अज्ञात बाइकसवारों ने देसी बम फेंककर इन धमाकों को अंजाम दिया है। घटना करीब 2.30 से 2.45 के बीच हुई है। बता दें कि, पहले जानकारी मिली थी कि यह नाइट क्लब मशहूर सिंगर बादशाह का है लेकिन बाद में पुलिस ने इससे इनकार कर दिया।

वहीं, मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। दूसरी तरफ घटना के पीछों का कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

By admin