पंडरिया पुलिस ने आज एक सफल छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब भी जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक कवर्धा श्री अभिषेक पल्लव (भापुसे) के निर्देश पर जिले में अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखी जा रही थी।
आज 2 मई 2024 को, थाना पंडरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लाडंगपुर में कुमार राम पुसाम अपने घर में अवैध रूप से शराब बेच रहा है।
सूचना मिलते ही, थाना प्रभारी पंडरिया ने तुरंत एक टीम का गठन कर मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने कुमार राम पुसाम को उसके घर से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी कुमार राम पुसाम पिता गिरवर पुसाम उम्र 43 साल ग्राम लाडंगपुर थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छ.ग. के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, प्रआर.बलेश धुर्वे, आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी, शैलन्द्र राजपुत, प्रभाकर बन्छोर, नितेश यादव, मआर.संगीता चंद्रवंशी, शकुनतला मरकाम शामिल थे।