कश्मीर की समस्या का समाधान POK की वापसी से ही होगा।.भारत पूरी दुनिया के सामने इसका ऐलान कर दिया है। क्योंकि कश्मीर की असली समस्या ही पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर है। दरअसल भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के गाल पर तमाचा बजाते हुए ये बाद भारत में नहीं बल्की लंदन में कही है। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इन दिनों लंदन में हैं। यहां एक कार्यक्रम “विश्व में भारत का उदय और भूमिका” में कई मुद्दों पर बात की। लेकिन जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अपनी टूटी फूटी अंग्रेजी के जरिए एस जय शंकर से कश्मीर की समस्या पर सवाल पूछा लिया लेकिन उसे ये पता नहीं था की सामने उसके आका बैठे हैं। एस जयशंकर ने ऐसा जवाब दिया कि पत्रकार की बोलती बंद हो गई। इतना नहीं आगे वो कभी भी ऐसा सवाल पूछने की हिम्मत नहीं करेगा।