नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं से “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत दिल्ली की जनता के साथ संवाद किया। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली के लगभग 12600 बूथों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद को सुना। आडियो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के कार्यकर्ताओं से बात कर उनकी परेशानियां जानी और पूरी दिल्ली जिस परिवर्तन की तैयारी में है, वह दिल्लीवालों की बातों से बिल्कुल स्पष्ट हो गया है।
दिल्ली बीजेपी की सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर ने कस्तूरबा नगर विधानसभा में, चुनाव सह प्रभारी अतुल गर्ग नई दिल्ली विधानसभा में, अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली कैंट विधानसभा में, संगठन महामंत्री पवन राणा ने मटिया महल विधानसभा में, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने जंगपुरा विधानसभा में, सांसद मनोज तिवारी ने सीमापुरी विधानसभा में, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने तुगलकाबाद विधानसभा में, योगेन्द्र चंदोलिया ने मुंडका विधानसभा में, कमलजीत सहरावत ने मटियाला विधानसभा में, प्रवीण खंडेलवाल ने वजीरपुर विधानसभा में, नमो एप्प के राष्ट्रीय संयोजक कुलजीत सिंह चहल ने नई दिल्ली विधानसभा में, डॉ. हर्षवर्धन ने शाहदरा विधानसभा में, मीनाक्षी लेखी ने ग्रेटर कैलाश में और विजय गोयल ने चांदनी चौक विधानसभा में, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने विश्वास नगर में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को सुना।
इनके अलावा राजन तिवारी, सारिका जैन, किशन शर्मा, शुभेन्दू शेखर अवस्थी, अजय सहरावत सहित एनडीए के सभी विधानसभा प्रत्याशियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम में दिल्ली के सभी 256 मंडलों के संगठन पदाधिकारी, बूथ प्रमुख एवं पन्ना प्रमुख और मन की बात कार्यक्रम की टीम के सदस्यों ने भी कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद को सुना।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, दिल्ली के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जो संदेश दिया है वह निश्चित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए आगामी विधानसभा में एक ऊर्जा का स्श्रोत बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के बूथ कार्यकर्ताओं की तारीफ भी की है, और एक लक्ष्य भी दिया है कि हर बूथ पर 50 फीसदी से ज्यादा मतदान करवाने हैं और हर बूथ को जीतना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक आटो ड्राइवर से संवाद में ई रिक्शा ड्राइवर कल्याण बोर्ड के प्रति आश्वासन प्रधान मंत्री की संवेदनशीलता का प्रमाण की तरह बना और संवाद से जुड़े एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरक बना।
सचदेवा ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने बार-बार इस बात का जिक्र किया कि, किस प्रकार आप-दा ने दिल्ली में आपदा लाने का काम किया। दिल्ली के विकास को आप-दा वालों ने रोक दिया है और मासूम जनता उसका नुकसान उठा रही है। इसलिए इस बार दिल्ली में डबल इंजन की सरकार लाकर दिल्ली को केन्द्र सरकार की उन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है, जो अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक द्वेष का शिकार होकर दिल्लीवालों तक नहीं पहुंच पाई है।
ये भी पढ़ें…
Saif Ali Khan: ‘कचरा हटा देना चाहिए’, सैफ पर हमले को लेकर बिगड़े नितेश राणे के बोल; सुशांत का जिक्र भी किया
एक अफवाह की वजह से मची ट्रेन में भगदड़, जलगांव में 10 से ज्यादा मौतों का जिम्मेदार कौन ?
Mahakumbh 2025: CM योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ किया गंगा स्नान, देखिए तस्वीरें