जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तरप्रदेश के कानपुर का निर्धारित दौरा रद्द हो गया है। 24 अप्रैल को पीएम को यहां मेट्रो के दूसरे चरण का उद्घाटन करना था और इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करना था। इसकी जानकारी पीएमओ की तरफ से दी गई है। यह फैसला पहलगाम में हुई आतंकी घटना को देखते हुए लिया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक बयान में कहा गया कि, 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी को कानपुर जाना था। इस कार्यक्रम में वह 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले थे। जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में हुई आतंकी घटना के परिप्रेक्ष्य में यह दौरा रद्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई जबकि, 17 लोग घायल हो गए है। पहलगाम की बैसारन घाटी में किए गए हमले में चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया गया। वहीं, मौके पर आर्मी, CRPF, SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस और फॉरेंसिक की टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम ऑस्पताल से श्रीनगर भेजा गया है।
वहीं, इस बीच, खबर आई है कि हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे। जबकि, इसके अलावा दो स्थानीय आतंकी भी हमले में शामिल पाए गए हैं। चारों आतंकियों के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए हैं।