Pm Modi ने आज राजस्थान के बाड़मेर में कांग्रेस पर सीधा हमला किया और कहा कि कांग्रेस की नीतियां विकास विरोधी रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी सीमावर्ती गांवों के विकास पर ध्यान नहीं दिया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह कहती थी कि सीमा पर विकास करवाएंगे तो दुश्मन वहां कब्जा करने की कोशिश करेंगे. जबकि ये बेकार की बात है, बीजेपी सीमावर्ती गांव को अपना प्रथम गांव मानती है और उसके विकास पर ध्यान देती है और किस माई के लाल में यह हिम्मत है कि वो बाड़मेर की धरती पर कब्जा करने की हिम्मत करे. बताइए है किसी में हिम्मत.
राजस्थान समेत पूरे देश में भाजपा की अभूतपूर्व लहर है। इस कड़ी धूप में बाड़मेर में उमड़ा ये जनसैलाब एयर कंडीशन में रहने वाले इंडी गठबंधन के नेताओं के पसीने छुड़ाने वाला है।https://t.co/pdFtjA3u9p
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए बाड़मेर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि यह जनसैलाब बताता है कि जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी सरकार के तीसरे टर्म में आपकी हर मांग को पूरी करूंगा और सीमावर्ती गांव के विकास पर और भी ज्यादा ध्यान दूंगा. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव को और मजबूत करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश का चुनाव है. आज पूरा देश यह कह रहा है कि 4 जून 400 पार. बाड़मेर की जनता ने हमेशा मुझसे कहा है कि मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, हम आपके साथ हैं. जनता हमें इस बार पिछली बार की तुलना में ज्यादा वोटों से जिताएगी, इसका मुझे पक्का भरोसा है.